
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर 
दिखी देश के बाहुबल की थाह
सिनेमाघरों में पहरेदारी कर रही सेना देखकर 
दिल से निकली आह! 
दिल से निकली आह दिल बोला 
पद्मावत फिल्म की रक्षा में जनरल रावत का सिंहासन डोला!
पुलिस बल की कमजोरी का राज इस तरह खोला 
करणी सेना को मत बनाओ तुम आग का शोला 
पद्मावती कहो या पद्मावत वापस लो इसे दिल बोला।
जानी दुश्मन पाकिस्तान यानी जिहादिस्तान का राग देखो 
उसके सीने में धधक रही हमारे खिलाफ आग देखो 
इस फिल्म का इस्तकबाल कर रहा वह, उसका अंदाज देखो 
फिदा क्यों हुए जा रहे तुम इस फिल्म पर राजपूताना का मिजाज देखो 
क्यों भूलते हो अनाड़ीपन में महाराणा प्रताप का इतिहास देखो
इस्लामी हैवानियत के खिलाफ राजपूत देवियों का ज़ौहर व्रत देखो 
माता सीता के देश में नारी मर्यादा का इन्साफ देखो 
शुतुरमुर्गों की तरह जीना छोड़ों राजपूतों का हाव-भाव देखो।
हम सब देशवासी मिलकर जानी 
भनसाली तुझे तीन सौ करोड़ के बदले छह सौ करोड़ दे देंगे 
जिद्द मत कर बच्चों की तरह तुझेे चाँद भी लाकर दे देंगे 
बस तू एक काम कर दे यह कचरा-फिल्म का समेट ले 
हमारी माँ पद्मावती को नचाने की जिद्द छोड़ दे 
जल में रहकर मगरमच्छ से तू बैर मोल मत ले 
सच के दीवाने-मस्ताने तू औरंगजेब पर फिल्म बना 
पैसे हम दे देंगे तू बाबर पर फिल्म बना 
हिन्दुओं पर जानी कीचड़ उछालना छोड़ दे 
श्री राम की शरण में आ जा इस्लाम के गीत गाना छोड़ दे।
VIRENDRA DEV GAUR
CHIEF EDITOR
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					