Breaking News
save tree dehradun

मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारंभ किया

save tree dehradun

देहरादून (संवाददाता)।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैरवान गांव में रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत केरवान गांव से की गई।   रिस्पना नदी से लगे मोथरोवाला में भी अभियान का समापन होगा। इस अभियान को सभी से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चे, युवा व सभी लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं। इससे पूरा विश्वास है कि हम नदियों के पुनर्जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply