ऋषिकेश, 11 अप्रैल 
डीएस सुरियाल
लक्ष्मण झूला थाना अंर्तगत मालकुंठी झूला पुल के पास कल नदी में बहे संदीप का शव आज एसडीआरएफ ने नदी से बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। 
जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत मालकुंठी झूला पुल के पास कल देहरादून निवासी संदीप नवानी पुत्र राकेश नवानी टीचर्स कॉलोनी डोईवाला जल संस्थान नेहरू कॉलोनी नदी में बह गया था। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम नदी में लगातार सर्चिंग कर रही थी। सर्चिंग अभियान के दौरान टीम के डीप डाइवर मातबर सिंह ने नदी में 25 फीट गहराई में जाकर संदीप का शव बरामद कर पुलिस को सौपा। टीम में एसआई पंकज खरोला, ओम प्रकाश, विजय सिंह, मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, प्रदीप नेगी शामिल थे।
National Warta News