देहरादून (सू वि) : सूचना महानिदेशक, उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण आईएएस बंशीधर तिवारी को अब वर्तमान पदों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अपर सचिव बनाया गया है। आपको बता दें कि बंशीधर तिवारी काशीपुर के एसडीएम, उधम सिंह नगर के डीएम तथा काशीपुर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त रह चुके हैं। वे अपने मृदु व्यवहार और प्रशासनिक कुशलता के लिए जाने जाते हैं।
