Breaking News

छिद्दरवाला में क्षेत्र विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के लिए लगे गो बैक के नारे

 

छिद्दरवाला, 1 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल

यूकेडी नेता मोहन असवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के छिद्दरवाला पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अग्रवाल को पहाड़ विरोधी बताते हुए गो बैक के नारे लगाये। आपको बता दे कि यह क्षेत्र प्रेमचन्द्र अग्रवाल का विधानसभा क्षेत्र है। इस दौरान कृपाल सिंह सरोज, हिमांशु पंवार, नरेंद्र रांगड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …