ऋषिकेश (दीपक राणा)। शराब माफिया के घर पहुंचे पत्रकार योगेश डिमरी को जमकर पीटा इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में योगेश डिमरी के दो समर्थको को गिरफ्तार किया गया। रविवार को इंदिरा नगर में अनजान कॉल से सूचना पर पहुंचे पत्रकार योगेश डिमरी को बेस बॉल से जमकर पीटा जिससे उनके मुंह, पैर और पूरे शरीर में जमकर चोटे आई इस दौरान डिमरी को आनंद फानन में एंबुलेंस की सहायता से राजकीय चिकित्सालय लेकर गए। इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। इस दौरान पत्रकार डिमरी के समर्थकों ने शराब माफियों के घर पर जाकर पथराव किया और घर के दरवाजे तोड़ दिए लेकिन शराब माफिया घर से पहले ही फरार हो चुके था। बढ़ते हंगामे को देख पुलिस पहुंची लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई की और पुलिस को भगा दिया। इस घटना को देखते हुए कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची। कुछ समर्थक मौके पर फरार हो गए लेकिन दो समर्थकों को गिरफ्तार किया। जिससे कोतवाली में लोगों ने जमकर विरोध किया और चेतावनी दी कि शराब माफिया को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो शराब माफिया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Check Also
बच्चो द्वारा अपने हाथों से बनाए गए स्वतंत्रता दिवस के कार्ड ऋषिकेश कोतवाली में किए वितरित।
देहरादून (दीपक राणा) । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किड्जी स्कूल, वीरभद्र के विद्यार्थियों ने …