ऋषिकेश, 10 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल

आज यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष एवं परिवहन व्यवसाईं सुधीर राय नव लॉन्च हुई गाड़ी रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर का रिवन काटकर विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर रेनॉल्ट देहरादून के उत्तराखंड सेल्सहेड धर्मवीर सिंह गुसाईं ने बताया कि ऋषिकेश के ढालवाला में रेनॉल्ट शोरूम खोला गया है। यह वाहन 7 सीटर है। बहुत सस्ती है इसका माइलेज मैदान में 20 किलोमीटर प्रति लीटर एवं पहाड़ में 16 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी शरूआती कीमत बेस मॉडल 6 लाख दस हजार से शुरू होकर 9 लाख 40 हजार तक टॉप मॉडल कीमत रखी गई है इसका सबसे बड़ा लाभ नए ट्रैवल एजेंट को होगा जो कम कीमत पर एक अच्छी गाड़ी लेकर अपनी ट्रैवल एजेंसी की शुरुआत कर सकते हैं।इस अवसर पर रेनॉल्ट शोरूम ढालवाला के अमरजीत सिंह, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति नवीन चंद्र रमोला, बृजभानु प्रकाश गिरी, सरदार तनवीर सिंह, मनोज चौहान, गणेश कांद्याल, शंकर नौटियाल व मुकेश नेगी उपस्थित थे।
National Warta News