
रुडकी। एटीएम केबिन में हथौड़ा लेकर तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी वीडियो को चेक कर आरोपी को चिहिन्त करने में भी पुलिस जुटी हुई है। 15 जून की रात डिफेंस कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रात करीब 1:27 पर एक युवक हाथ में हथौड़ा लेकर एटीएम केबिन में घुसता हुआ दिखा था। केबिन में घुसते ही युवक ने एटीएम पर हथौड़ा बजाना शुरू कर दिया और कैश निकालने का प्रयास किया। हालांकि सायरन बजने के बाद पकड़े जाने के डर से युवक वहां से फरार हो गया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्ट हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने शनिवार को कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि मोहम्मद आरिफ हाशमी निवासी मकान नंबर. ईडब्ल्यूएस 41 ए एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी को चिहिन्त करने का प्रयास जारी है।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					