Breaking News
alcohal desi

जहरीली शराब कांड में दारोगा निलंबित

alcohal desi

रुडकी (संवाददाता)। जहरीली शराबकांड में एक और दारोगा को निलंबित कर दिया गया। एसओ, चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मी पहले ही निलंबित हो चुके हैं। एसएसपी ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। जहरीली शराब कांड में झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कई गांवों में लोगों की मौत हुई है। घटना सामने आते ही झबरेड़ा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, इकबालपुर चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर सहित दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन मामले में बालूपुर और बिंदूखड़क गांव के हल्का दारोगा को निलंबित नहीं किया गया था। जबकि हल्के के दोनों सिपाही निलंबित हो चुके थे। मामले में सीओ मंगलौर की ओर से रिपोर्ट बनाई गई थी। जिसके बाद गुरुवार को हल्का दारोगा अनिल बिष्ट को भी निलंबित कर दिया गया। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। आबकारी के भी 13 कर्मियों को निलंबित किया गया था। अब तक दोनों विभागों के 18 कर्मी निलंबित हो चुके हैं।

Check Also

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा त्वरित सहयोग

(भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड जिला -शांतिकुंज का दूसरा राहत काफिला उत्तरकाशी पहुँचा, पीड़ितों को मिलेगा …

Leave a Reply