Breaking News

वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान की वार्षिक बैठक ढालवाला में आयोजित हुई

 

ढालवाला, 24 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल

वी योगा स्वच्छ गंगा अभियान की वार्षिक बैठक 14 बीघा ढालवाला में हुई। जिसमें सभी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सत्यभामा बहुगुणा ने अपने साप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा व सदस्यों को सम्मानित किया एवं आगामी चार धाम यात्रा के तहत सभी स्वच्छता सदस्यों को गंगा घाटों की साफ़ सफाई में नगर पालिका के साथ मिलकर अभियान चलाने पर जोर दिया ।
उपस्थित प्रमुख सदस्यों में मदालसा रतूड़ी, सरस्वती रावत , रचना गैरोला, धनेश्वरी पयाल, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला और एला रावत मौजूद थे।

Check Also

समर्थ पोर्टल का संचालन खुद करेंगे विश्वविद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

  देहरादून, 19 मई डीएस सुरियाल सूबे में समर्थ पोर्टल का संचालन अब राजकीय विश्वविद्यालय …