देहरादून । भारत स्काउट एवं गाइड ब्लॉक जौनपुर का ब्लॉक स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन– विकासखंड जौनपुर का ब्लॉक स्तरीय स्काउट एवं गाइड जांच शिविर 2025- 26 विकासखंड मुख्यालय राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड, राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी एवं राजकीय इंटर कॉलेज पुजारगांव में दिनांक- 12 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक चला। जिसमें विकासखंड के कुल 153स्काउट, 107गाइड, 30कब _बबूल, स्वर्णपंख, कुल 290 स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया ।जो पूरे जिले की सबसे अधिक संख्या रही। सभी स्काउट एवं गाइड ने बड़े उत्साह के साथ शिविर में प्रतिभाग किया। ब्लॉक के सभी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन का सहयोग सराहनीय रहा ।ब्लॉक सचिव श्री मदन मोहन सेमवाल जी ने बताया कि यह अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम रहा । जिसमें जौनपुर ब्लॉक के मुख्य आयुक्त एवम खण्ड शिक्षाधिकारी श्री सुनील सिंह कार्की का इस संपूर्ण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा।जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विकासखंड के उच्च अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। इस शिविर में ब्लॉक सचिव श्री सेमवाल जी ,बडोनी जी ब्लॉक कोषाध्यक्ष, सह सचिव अमरनाथ नैथानी , सबसे सीनियर (गाइड) श्रीमती उषा मेहरा ,जिला ट्रेनिंग कमिश्नर श्रीमती अनीता उनियाल, ब्लॉक कमिश्नर गाइड श्रीमती रश्मि परमार एवं अन्य स्काउट एवं गाइड प्रभारियों ने बड़े उत्साह के साथ शिविर का समापन किया। साथ ही श्रीमती उषा मेहरा और श्री हुक्म सिंह तोमर को सेवानिवृत होने पर स्काउट गाइड कैप्टन के द्वारा अंगवस्त्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इनके द्वारा जौनपुर ब्लॉक में जो भी कार्य किया गया है उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।
(प्रेषक -विश्व प्रकाश मेहरा, मीडिया करेस्पोंडेंट, भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड )

National Warta News