Breaking News

जानकी झूला पुल के आसपास रेहड़ी एवं फड वालों के अतिक्रमण को नगर पालिका की टीम द्वारा हटाया गया साथ ही चालान की कार्यवाही भी की गई

-छह चलानो से 1000 रुपए का राजस्व वसूला गया।

ऋषिकेश (दीपक राणा)। मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के आदेशानुसार शनिवार को स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम जानकी झूला पहुंची। अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि जानकी झूला एवं उसके आसपास रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं के द्वारा लगातार अतिक्रमण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके तहत अतिक्रमण हटाने व चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया, साथ ही छह अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है, जिनसे कुल १००० रूपए का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान जितेंद्र सिंह सजवाण, रंजन कंडारी, सौरभ पांडे, आदि उपस्थित थे।


Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …