Breaking News
536576576576

ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 18 लाख के पार

536576576576

तेहरान । ईरान में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 7,260 मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,801,065 हो गई है। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक 61,797 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 1,543,100 से अधिक लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 3,858 लोगों का गहन चिकित्सा इकाइयों में इलाज चल रहा है।

Check Also

पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हरेला पर्व : नीलम बिजल्वाण

-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोप हर्षोल्लास से मनाया ऋषिकेश, दीपक …

Leave a Reply