Breaking News
tyyu6632

दुबई से यात्रियों को ला रहा विमान रनवे पर फिसला ,पायलट समेत तीन लोगो की मौत

tyyu6632

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण  विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगो की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं.डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया. विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply