Breaking News

27 जून को ट्रेकिंग अभियान का बेस कैंप से हुआ शुभारंभ

देहरादून। 27 जून 2025 को ट्रेकिंग अभियान का शुभारंभ बेस कैंप से हुआ, जो अटल उत्कृष्ट विद्यालय, मालदेवता, देहरादून में आयोजित किया गया था। माननीय डॉ. ए. एस. उनियाल, उपाध्यक्ष, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड द्वारा ट्रैकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
फ्लैग ऑफ समारोह  रवींद्र मोहन काला, राष्ट्रीय सलाहकार (प्रशासन) एवं राज्य सचिव, भारत स्काउट्स और गाइड्स उत्तराखंड राज्य तथा  ममता नागर, नोडल अधिकारी भारत स्काउट एंड गाइड, कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

(विश्‍व प्रकाश मेहरा, मीडिया संवाददाता, भारत स्काउट्स और गाइड्स उत्तराखंड)

Check Also

डिजिटल आढ़त बाजार को लेकर सभी कार्यो को समय पर पूरा किया जाएः बंशीधर तिवारी

-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून। उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण बंशीधर तिवारी द्वारा निर्माणाधीन आढ़त बाजार …