Breaking News

हिमाचल में मौसम का मिजाज बदला, शिमला-मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी; कई जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शिमला और मनाली में इस साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जो अभी भी जारी है। वहीं कांगड़ा में बारिश शुरू हो गई है। शिमला में देर रात से तेज हवाएं चल रही हैं, जबकि चंबा जिले में लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
वीरवार सुबह बरठीं, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, मंडी और कांगड़ा में शीतलहर का असर रहा। प्रदेश के 20 प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 23 जनवरी को लाहुल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिलों में आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 जनवरी को शिमला शहर के अलावा मनाली, कुफरी, नारकंडा और सोलंग वैली में भी हिमपात की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में वीरवार को दिन के समय तेज धूप खिली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। जुब्बड़हट्टी में अधिकतम तापमान में 3.7 डिग्री, नेरी में 2.9, ताबो में 2.7 और हमीरपुर में 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नेरी में 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को हल्की वर्षा व हिमपात, जबकि 26 और 27 जनवरी को भारी हिमपात व बारिश की संभावना है।
पर्यटन नगरी मनाली और लाहुल-स्पीति में वीरवार दिनभर धूप खिली रही, लेकिन रात करीब आठ बजे मौसम बदल गया और देर रात ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। दिन के समय पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में पर्यटन स्थल शिंकुला पहुंचे और बर्फ में जमकर अठखेल

Check Also

जयपुर को टॉप 5 वैश्विक पर्यटन शहरों में मिली जगह

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर को ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 की …