Breaking News

राह चलते लोगों से मोबाइल फोन और पर्स लूटने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश 25 दिसंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी बृजेश कुमार पुत्र श्री सुरेश पाल सिंह निवासी न्यू शताब्दीपुरम मकान नंबर 51 गोविंदपुरम गाजियाबाद के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 23/24 दिसंबर 2022 की रात्रि चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोबाइल फोन एवं पर्स जिसके अंदर नकद रुपए एवं अन्य कागजात थे लूट लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार  पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या-770/22 धारा-392 323 504 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
 लूट की उपरोक्त घटना का *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए माल बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
     प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीमों के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु
1- *घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।*
*2-सर्विलांस की सहायता ली गई।*
*3- इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई।*
*4- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया*
*5- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया*
  उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीमों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिनांक 26 दिसंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर बस अड्डा ऋषिकेश के पास से तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08TA7445 के साथ गिरफ्तार कर घटना से संबंधित माल बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर घटना उपरोक्त में तीनों अभियुक्तों के साथ एक अन्य अभियुक्त अर्जुन गौड़ का सम्मिलित होना प्रकाश में आया है जिसके पश्चात अभियुक्त अर्जुन गौड़ को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम प्रयासरत है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-अनुराग राजपूत पुत्र गिरीश राजपूत निवासी गली नंबर 12 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष
2-आर्यन सरदार पुत्र स्वर्गीय तनु सरदार निवासी दुर्गा मंदिर के पास चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष
3-अमन गौड़ पुत्र अंगद गौड़ निवासी गली नंबर 1 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष
*नाम पता वांछित अभियुक्त*
1-अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाथ गौड़ निवासी गली नंबर 1 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-कुल 13100 रुपए (मोबाइल बेच कर कमाए गए)
2-01 डेबिट कार्ड HDFC Bank धारक बृजेश कुमार
4-01 डेबिट कार्ड महिंद्रा कोटक बैंक धारक बृजेश कुमार
5-01 पैन कार्ड धारक बृजेश कुमार
6-01 ड्राइविंग लाइसेंस धारक बृजेश कुमार
7-01 पहचान पत्र धारक सुरेश पाल सिंह (वादी के पिता)
8-01 कॉलेज आई कार्ड धारक बृजेश कुमार
9-06 पासपोर्ट फोटो बृजेश कुमार
10-02 जिओ कंपनी के सिम कार्ड (बृजेश कुमार)
11-घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08TA7445
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया कि 23 तारीख की रात हमने एक व्यक्ति से चंद्रभागा तिराहे पर ढलान के पास मोबाइल फोन एवं पर्स छीन लिए थे इस घटना में हमारे साथ अर्जुन  गौड़ भी शामिल था जिसके बाद छीना गया मोबाइल हमने किसी राह चलते व्यक्ति को ₹18000 में बेच दिया था जिन पैसों को हम चारों ने आपस में बराबर बांट लिया छीना गया पर्स जिसमें कुछ कागजात एवं एटीएम कार्ड थे जिनको हमने अपने पास रख लिया सोचा कि किसी एटीएम मशीन में पिन डालकर पैसे निकालने का प्रयास करेंगे स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्कूटी हमने हरिद्वार से रेंट पर ले रखी है। पूछने पर बताया कि हम सभी नशा करने के आदी हैं अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए हम लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
*आपराधिक इतिहास*
—————————–
*अभियुक्त अनुराग राजपूत*
1-मु0अ0स0-94/21 धारा 392 411 34 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-770/22 धारा 392 323 504 411 34 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
*अभियुक्त अमन गौड़*
1-मु0अ0स0-235/20 धारा 25/4 arms act चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-770/22 धारा 392 323 504 411 34 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
*अभियुक्त आर्यन सरदार*
 1-मु0अ0स0-770/22 धारा 392 323 504 411 34 ipc चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
*नोट*- सभी अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1-श्री के0आर0 पांडे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
2-उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल
3- कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी
4- कॉन्स्टेबल सचिन सैनी
5-कांस्टेबल प्रदीप गिरी
6-कांस्टेबल कुलदीप
7-कॉन्स्टेबल विकास
8-कॉन्स्टेबल तेज सिंह

Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …