नरेंद्र नगर, 6 फरवरी
दिनेश सिंह सुरियाल
गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में व मुख्य वन संरक्षक/निदेशक, निदेशक उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी श्रीमती तेजस्विनी अरविंद पाटिल एवं उपनिदेशक सूरज तिवारी की पहल पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक, पीटीसी ददन पाल(आईपीएस) के कुशल निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में उत्तराखण्ड वन विभाग में कार्यरत वनाधिकारियों के लिए नए आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता(BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(BNSS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023(BSA), हथियार प्रशिक्षण, जाॅच प्रक्रिया, कानून प्रवर्तन, मुखबिरी तंत्र, विधि, फारेंसिक साईंस एवं क्रिमिनोलाॅजी आदि विषयक 03 दिवसीय गहन प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण में उत्तराखण्ड वन विभाग के 21 उप-प्रभागीय अधिकारियों(एस0डी0ओ0/ए0सी0एफ0) द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित कर नये आपराधिक कानूनों, फाॅरेन्सिक, अपराध शास्त्र आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वन विभाग के अधिकारियों को अपने कर्तव्य निर्वहन व नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन में प्रभावी सहायता मिलेगी।
National Warta News