नरेंद्रनगर, 13 फरवरी
राजेन्द्र गुसाई

नरेंद्र नगर रानी पोखरी मोटर मार्ग पर कुमार खेड़ा के समीप पुलिस चेक पोस्ट के पास एक स्कूटी से स्कूल आ रहे तीन छात्र ऋषिकेश से पानी लेकर आ रहे टैंकर से टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की सहायता से सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर पहुंचाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
आज सुबह 10:30 बजे की लगभग स्कूटी यूके 014 सी 0193 रानी पोखरी तिराहे से नरेंद्र नगर की ओर आ रहे थे तभी सामने से आ रहा पानी का टैंकर यूके 14 सीए7463 से जाकर तीनों बच्चे टकरा गए जहां पर उन्हें गंभीर चोटे लग गई प्राथमिक उपचार के पश्चात दो बच्चों को हायर सेंटर जॉली ग्रांट रेफर कर दिया गया है। घायलों में प्रियांशु पुत्र केसर सिंह ग्राम डौर, कैलाश पुत्र चमन सिंह व आयुष पुत्र जसवीर सिंह ग्राम डागर तीनों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज में अध्ययन थे और आज फेयरवेल बनाने हेतु अपने विद्यालय को जा रहे थे।
National Warta News