Breaking News
chandola ji

कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आज सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग के अपर निदेशक डाॅ. अनिल चंदोला ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ली शपत

chandola ji

मैं ___रितेश चौहान________ संकल्प लेता हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा।

● मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूं।
● मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूं।
● मैं सदैव मास्क/ फेस कवर पहनूँगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर।
● मैं दूसरों से कम- से- कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूंगा।
● मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा।
● कोविड के लक्षण महसूस होने पर मैं तत्काल चिकित्सा सलाह लूंगा।
हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे। आइये, हम सब संकल्प लें।

chandola ji shapat

#Unite2FightCorona

Check Also

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार …

Leave a Reply