Breaking News
6767ty

पर्यटन सचिव ने किया योग महोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण

6767ty

ऋ षिकेष (संवाददाता)। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जीएमवीएन मुनिकीरेती में योग महोत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरी व्यवस्थाएं शनिवार तक पूरी करने के निर्देश दिये। शुक्रवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने एसएसपी टिहरी डा.योगेंद्र सिंह रावत, डीएम वी षणमुगम के साथ व्यवस्थाएं देखी। सचिव ने गंगातट पर आरती के लिये भव्य मंच तैयार करने को कहा। कहा कि इस बार साधकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार अधिक साधक भाग लेंगे। ऐसे में योग साधकों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने गंगातट, गेस्टहाऊस के साथ पार्किग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिये। एक मार्च से जीएमवीएन में होने वाले योग महोत्सव का शुभारंभ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर सीओ नरेन्द्रनगर प्रमोद शाह, जीएमवीएन के जीएम जितेन्द्र कुमार, एजीएम एसपी रावत, सुशील नौटियाल समेत अन्य मौजूद थे।

Check Also

हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र रूप, उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में मानसून का विकराल रूप जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, …

Leave a Reply