Breaking News

त्रिवेणी घाट सायःआरती के जाम में फंसी मासूम की जान

-आनन-फानन में मोहल्ले वासियों ने भिजवाया निर्मल आश्रम हॉस्पिटल

ऋषिकेश (दीपक राणा)।  ऋषिकेश मायाकुंड त्रिवेणी घाट की सायं की आरती के समय एक मासूम की जाम के कारण जान पर बन आई बमुश्किल मोहल्ले वासियों ने किसी तरह मासूम को निर्मल आश्रम हॉस्पिटल पहुँचाया। पिछले कई महीनों से त्रिवेणी घाट जाने के लिए घाट चौराहे को चार पहियों की गाड़ी के लिए सायं 4 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक बंद कर दिया गया है। अब त्रिवेणी घाट सायं आरती के लिए चार पहिया वाहन चंद्रभागा पुल से नीचे की ओर मायाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है जिस जिस कारण मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार निर्मल आश्रम हॉस्पिटल की और आने वाली एंबुलेंस भी कहीं बार जाम में फंस जाती है और तो और गाड़ियां लोगों के घरों के दरवाजे के आगे आड़ी तिरछी खड़ी करके गंगा आरती के लिए चले जाते हैं जिस कारण कभी-कभी झगड़े जैसी नौबत आ जाती है वही अधिकांश टैक्सी ड्राइवर मोहल्ले की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं सबसे ज्यादा बुरा हाल मायाकुंड चौराहे का है। जहां पर पहले से ही लोग अपनी अपनी गाड़ियों को रोड के एक तरफ खड़ी करके चले जाते हैं। रही सही कसर श्याम के समय विक्रम वाले ई रिक्शा वाले अपनी सवारी उतार कर दूसरी साइड आडी तिरछी गाड़ी खड़ी करके दाएं बाएं भाग जाते हैं ।जिससे जाम की स्थिति बहुत भयानक हो जाती है। और साथ ही दुकानदारों से झगड़ा होने तक की नौबत आ जाती है इससे पहले त्रिवेणी घाट चौकी में मायाकुंड के दुकानदारों ने लिखित में ज्ञापन दिया था जिसका आज तक कोई निवारण नहीं हुआ।।


Check Also

एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  थाना ऋषिकेश में वर्ष 2024 में 08 माह की अवधि में अवैध …