Breaking News
d5656

नाले में मिले दो और शव, मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई

d5656

नईदिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 34 पर पहुंच गई। गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) सूत्रों के अनुसार यहां अब तक 30 लोगों की मौत की खबर है। दो लोगों की मृत्यु लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) और एक जग प्रवेश चंद अस्पताल में हुई है। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और इंटेलीजेंस ब्यूरो कर्मी अमित शर्मा भी हैं।
गोकुलपुरी नाले में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि यहां नाले से दो शव मिले हैं। हालांकि पुलिस का पहरा इतना कड़ा है कि वह किसी को भी तलाशी स्थल के पास जाने नहीं दे रही है। जीटीबी अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि कम से कम नौ की मौत गोली लगने की वजह हुई है। मरने वालों में एक महिला भी है।उधर हिंसा प्रभावित प्रमुख इलाकों चांद बाग, जाफराबाद और शिव विहार समेत अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। 

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply