Breaking News
Banda Accident

ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की बस, 9 लोगों की मौत, 20 घायल

Banda Accident

बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाला के पास मोड़ में सोमवार को एक रोडवेज बस और एक ट्रक की टक्कर में बस में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। पुलिस बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों में एक बच्चे और महिला भी शामिल हैं। राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस बांदा से करीब 50 सवारियां भर कर फतेहपुर जा रही थी। सैमरी नाला के पास मोड़ में फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बस सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। अभी मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply