Breaking News
post

अमेरिका में डाक सेवा विधेयक पर वीटो के इस्तेमाल की चेतावनी

post

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति मुख्यालय व्हाइट हाउस ने डाक सेवा के लिए राशि को लेकर लाये जा रहे विधेयक पर वीटो का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट विभाग ने एक पत्र लिखकर कहा है कि वह अमेरिकी डाक सेवा के लिए राशि को लेकर लाये जा रहे विधेयक पर वीटो का इस्तेमाल करने की सलाह देगा। कांग्रेस (संसद) की प्रतिधनिधि सभा में 25 अरब डॉलर के इस विधेयक पर शनिवार को वोटिंग होगी। पत्र में कहा गया है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समक्ष एचआर 8015 बजे विधेयक प्रस्तुत किया गया, तो उनके परामर्श दाता उन्हें वीटो का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि इसमें डाक सेवा के परिचालन के लचीलेपन पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात कही गयी है, लेकिन एजेंसी को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं कहा गया है।

Check Also

होटल ग्रीन चीली श्यामपुर के दो कर्मचारियों के साथ पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में की शराब बरामद

  ऋषिकेश, 26 फरवरी दिनेश सिंह सुरियाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी व बिक्री …

Leave a Reply