
देहरादून (का0सं0) । प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने संचार राज्य मंत्री केन्द्र सरकार मनोज सिन्हा से संचार भवन कार्यालय में भेंट किया। अपने भेट वार्ता क्रम मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी गढ़वाल, नरेन्द्र नगर के घेराधार में टेलिफोन टावर स्थापित करने का अनुरोध किया। इस क्रम में संचार राज्य मंत्री केन्द्र सरकार मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया कि अभी तक उस क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमीटेड द्वारा टिमली नामक स्थान पर टावर का निर्माण किया जा चुका है। इस टावर को शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस मोबाइल टावर से घेराधार भी कवर कर लिया जायेगा। इसके अतरिक्त ग्राम पंचायत मिण्डाथ, पुर्वाला विकासखण्ड नरेन्द्र नगर में टेलिफोन टावर शीघ्र स्थापित करने का आश्वासन दिया।
National Warta News