Breaking News

Uttarakhand प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत खराब हो गई, अस्पताल में भर्ती, माहरा ने उनका हालचाल पूछा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वास्थ्य खराब होने पर देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका हाल चाल सामान्य है। पेट दर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा वहीं पहुंचे, जब वे अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिछले दिनों दुर्घटना में घायल होने के बाद से कुछ मुश्किलों से गुजर रहे हैं। हरीश रावत को कुछ दिन पहले ही बुखार हुआ था, इसलिए उन्हें जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

CM धामी भी यहां उनके हालचाल जानने आए थे। चिकित्सकों ने रावत को एमआरआई, सीटी स्कैन और ईको जैसे अन्य परीक्षणों के बाद कमर और पसली में हल्की चोट की पुष्टि की। आज उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की गई।

Check Also

Chhattisgarh में आत्महत्या: दुर्ग जिले में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अब दो लोग और मारे

दुर्ग के कातुलबोर्ड थाना क्षेत्र के निवासी प्रतीक साहू ने अपने घर में फांसी लगाकर …