Breaking News
135228927 2427803814181520 1077418495435893709 n

कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज संपूर्ण देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी किया गया

135228927 2427803814181520 1077418495435893709 n

कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज संपूर्ण देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी किया गया। जनपद देहरादून के अंतर्गत पांच चिकित्सा इकाइयों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पूर्वाभ्यास की गतिविधि सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए नामित राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक श्रीमती सोनिका ने बताया कि उत्तराखंड में यह गतिविधि देहरादून में क्रमशः महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुड़बुड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर एवं रानीपोखरी में प्रातः 9:00 बजे से आरंभ की गई तथा इस दौरान सभी पांच चिकित्सा इकाइयों पर कुल 121 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया गया ।

Check Also

उत्तराखंड में फिल्म निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला

एनएफडीसी-यूएफडीसी की संयुक्त कार्यशाला में नीतिगत सुधार, अवसंरचना और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाओं पर रहा …

Leave a Reply