
देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में अगले मंगलवार से ज्यादातर जगह बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ फिर भूमध्य सागर में सक्रिय हुआ है, जो सोमवार से बुधवार तक उत्तराखंड में पहुंचकर सक्रिय रहेगा। इस दौरान तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में 16 मई तक मौसम खराब रह सकता है। कुमाऊं क्षेत्र में मंगलवार तक ही पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर रहेगा। उन्होंने बताया कि दून में 13, 14, 15 और 16 मई तक आंशिक बारिश होने की संभावना है। 17 मई को बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि चारों धामों में अगले चार दिन दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को कुछ देर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान काफी नीचे जा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों के लिये कोई चेतावनी जारी नहीं की है। राजधानी में शाम करीब चार बजे से कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं। इस दौरान कुछ देर बादल भी उमड़े, लेकिन बिना बरसे चले गए। राजधानी देहरादून में रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रहा। मसूरी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन शाम को तेज हवायें चलने की संभावना है।
National Warta News