
धनबाद । हटिया से गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस की एसी बोगी बी 1 से बुधवार की रात गोमो जीआरपी ने भारी मात्रा में शराब बरामद की। चार दिन पहले भी गोमो में तीन बैगों में रखी हुई शराब की 111 बोतलें पकड़ाई थी। फिर भी बुधवार की बरामदगी से पता चलता है कि इस ट्रेन से शराब की तस्करी जारी है। हालांकि इस मामले में किसी को अरेस्ट नहीं किया जा सका। गोमो जीआरपी को खबर मिली थी कि बुधवार को रांची से एसी बोगी में शराब लोड की गई है। जीआरपी ने विशेष टीम बनाकर गोमो में ट्रेन का इंतजार किया। ट्रेन के पहुंचते ही उसने बी1 बोगी में छापेमारी की। वहां बेड रोल रखने वाली जगह से पांच बैग में रखीं शराब की बोतलें बरामद की गईं।सूत्रों के मुताबिक, रेलकर्मियों और रेल पुलिस वालों की भी इस तस्करी में मिलीभगत है। जिस दिन उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिलता, शराब जब्त कर ली जाती है। वरना, बाकी दिनों में शराब बिहार पहुंच जाती है।
National Warta News