Breaking News

12 घंटे के अंदर ट्रक के अंदर से नगदी और कागजात चोरी करने वाले तीन शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा)। कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 22 जून 2023 को वादी दिनेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी पडियाल गांव पोस्ट मुखेम थाना लंब गांव टिहरी गढ़वाल कि द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21 जून 2023 की शाम को मैंने अपनी गाड़ी टाटा 407 बस अड्डा रोड पर खड़ी की थी जिसमें मेरा बैग रखा हुआ था जिसके अंदर ₹55200 नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई और जिला सहकारी बैंक की पासबुक और एटीएम रखे हुए थे जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
         चोरी की उपरोक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 22 जून 2023 को 14 बीघा फुल बस अड्डा के नीचे से तीन अभियुक्तों को ट्रक के अंदर से चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त*
1-आकाश नेगी उर्फ गोलू पुत्र आनंदमणि नेगी निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष
2-हैप्पी नगवाल पुत्र जयकृत नगवाल निवासी d-58 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष
3-मनीष गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी गली नंबर 4 विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष
बरामदगी विवरण*
1-कुल ₹44520 नकद
2-एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक धारक दिनेश सिंह (वादी)
3-एक किसान कार्ड
4-एक ड्राइविंग लाइसेंस धारक दिनेश सिंह (वादी)
पूछताछ विवरण-*
  पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम तीनों स्मैक का नशा करने के आदी हैं कल रात हम तीनो ने एक प्लान बनाकर बस अड्डा के पास ट्रक में से एक बैग उठाया था जिसमें मिले पैसे हमने आपस में बांट लिए और कुछ पैसों से स्मैक एवं खाने-पीने की पार्टी कर ली।
आपराधिक इतिहास*
आकाश उर्फ गोलू*
1-मु0अ0स0-688/22 धारा-379 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-539/22 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-288/22 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-299/23 धारा-379 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
हैप्पी नगवाल*
1-मु0अ0स0-511/22 धारा-379 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-299/23 धारा-379 411 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल चौकी, प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश
2-कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी
3-कॉन्स्टेबल सचिन सैनी

Check Also

एसएसपी देहरादून द्वारा देहात क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की करी समीक्षा

 ऋषिकेश, दीपक राणा।  थाना ऋषिकेश में वर्ष 2024 में 08 माह की अवधि में अवैध …