Breaking News

जीने की कला सिखाता है योग: रोशन रतूडी

ऋषिकेश (दीपक राणा) । आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग टिहरी, नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला  एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के तत्वावधान में संयुक्त रुप से योगा पार्क में नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को मुनिकीरेती जीएमवीएन गेस्ट हाउस गंगा  रिसोर्ट के समीप योगा पार्क में आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूडी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के डॉक्टर सुभाष चंद्र, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष रोशन रतूडी कहा कि योग हमारी प्राचीन विधा है, जिसे ऋषि-मुनियों ने प्रारंभ किया और उसका अनुसरण आज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। योग निरोगी काया  बनाऐ जाने का सबसे बड़ा मंत्र है। कहा कि स्वस्थ जीवन जीने का आधार योग है, इससे बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है एवं स्वस्थ जीवन जीने में सहायता मिलती है।
इस दौरान नगर पालिका से जितेंद्र सिंह सजवाण, गंगा रिसोर्ट के मैनेजर एमएस  रांगड़, नोडल अधिकारी डॉक्टर भास्कर आनंद शर्मा,  सुनील सहित बड़ी संख्या में योग साधक उपस्थित थे।

Check Also

आगामी कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी देहरादून और अन्य विभागो के पदाधिकारियों साथ की गई बैठक

– कावड़ मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा, उनके रुकने तथा वाहनों की पार्किंग …