
बागेश्वर (संवाददाता)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत एक दल मंगलवार को गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या ने दल को हरी झंडी दिखाई। तीर्थ यात्रियों के दल में 19 महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और हर सुविधा का लाभ रखा गया है। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक के जो भी वरिष्ठ नागरिक बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम जाना चाहते हैं। शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, वह अपना पंजीकरण जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय, टीआरसी बैजनाथ और कौसानी में करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। यहां हरीश सिंह बिष्ट, केआर आर्या, विजय पांडे, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।
 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
		 
						
					 
						
					 
						
					