Breaking News

शिवराज मामा की एमपी में गरीबों की बल्ले-बल्ले

5 लाख 21 हजार गरीबों को साैंपेंगे पक्के मकान

नेशनल वार्ता ब्यूरो

आज एमपी के मुख्यमंत्री मामा शिवराज बुल्डोजर से उतर कर अपने राज्य के गरीबों को 13 हजार पक्के मकानों की चाबी सौंपेंगेे। इन 13 हजार पक्के मकानों में 5 लाख 21 हजार लोगों का निवास होगा। ये गरीब पक्के मकान पाकर गद्गद् हैं। इन्हें मकान मिल चुके हैं। बस केवल औपचारिकता निभाई जानी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश में अब तक 5 लाख 21 हजार पक्के मकान गरीबों को सौंपे जा चुके हैं। जिसके फलस्वरूप 24 लाख 10 हजार लोगों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मोदी की खास योजनाओं मंे से एक है। प्रधानमंत्री ने 2014 में ही देश से वादा किया था कि हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री अपने इस वादे को जी-जान से पूरा करने पर जुटे हुए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मामा शिवराज भी पूरी ताकत से प्रधानमंत्री की इस योजना को अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश भी गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुछ ही पलों बाद मध्य प्रदेश के लाखों गरीब औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री की इस कल्याणकारी योजना के तहत लाभ पाने जा रहे हैं। जिसके बाद वे इन मकानों के मालिक होंगे। मध्य प्रदेश के गरीबों में इस योजना को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जो सूखे पत्ते और घास की छतों वाले कच्चे झोपड़ों में रहते थे उन्हें पक्के मकान पाकर बहुत आनन्द का अनुभव हो रहा है क्योंकि इन मकानों में बिजली और नल से जल की सुविधा भी उपलब्ध है। – सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून।

Check Also

मध्य प्रदेश का भोजशाला किसका

भोजशाला राजा भोज के वंशजों का -वीरेन्द्र देव गौड़, पत्रकार, देहरादून मध्य प्रदेश में भोजशाला …