उत्तराखण्ड की प्रतिभा है आयुष
नेशनल वार्ता ब्यूरो
आयुष बड़ोनी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए 41 गेदों में तूफानी 54 रन बनाए। किन्तु वे अपनी टीम को जिता ना पाए। लेकिन उन्होंने तमाम दबावों के बावजूद अपना जौहर दिखा दिया। गुजरात जाइंट्स ने मैच जीता। आयुष बड़ोनी उत्तराखण्ड की घरेलू टीम से खेलते हैं और वे इससे पहले भी 2018 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने एशिया कप में भारतीय अन्डर-19 टीम की ओर से खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ केवल 28 गेंदोें में ताबड़तोड़ 52 रन बनाए थे। आयुष ने 2021 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरूआत की थी। वह महज 22 साल के हैं और संघर्ष में जुटे हैं। गौतम गंभीर उनकी प्रतिभा को पहले ही पहचान गए थे और उन्होंने ही इस युवा बल्लेबाज को आगे बढ़ाया है।- सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून ।
