Breaking News

आयुष तुम आयुष्मान रहो जो कहना है बल्ले से कहो

उत्तराखण्ड की प्रतिभा है आयुष
नेशनल वार्ता ब्यूरो
आयुष बड़ोनी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए 41 गेदों में तूफानी 54 रन बनाए। किन्तु वे अपनी टीम को जिता ना पाए। लेकिन उन्होंने तमाम दबावों के बावजूद अपना जौहर दिखा दिया। गुजरात जाइंट्स ने मैच जीता। आयुष बड़ोनी उत्तराखण्ड की घरेलू टीम से खेलते हैं और वे इससे पहले भी 2018 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने एशिया कप में भारतीय अन्डर-19 टीम की ओर से खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ केवल 28 गेंदोें में ताबड़तोड़ 52 रन बनाए थे। आयुष ने 2021 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरूआत की थी। वह महज 22 साल के हैं और संघर्ष में जुटे हैं। गौतम गंभीर उनकी प्रतिभा को पहले ही पहचान गए थे और उन्होंने ही इस युवा बल्लेबाज को आगे बढ़ाया है।- सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून ।


Check Also

India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …