Breaking News

बीच चौराहे से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश में वादी मोहित सिंह तोमर पुत्र मोहन सिंह तोमर निवासी प्रतीतनगर रायवाला जनपद देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 18 जनवरी 2023 की शाम आशुतोष नगर चौराहे के पास से उनकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B5495 चोरी हो जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या-31/23 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
चोरी की उपरोक्त घटना का श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए माल बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आदेश देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्राप्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा पुलिस टीम गठित कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के पास लगे हुए सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया, सर्विलांस की सहायता ली गई, घटनास्थल के आसपास निवासरत व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। उपरोक्त किए गए कार्यों से गठित टीम के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 22 जनवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर दौरानी चेकिंग जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को चोरी की गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B5495 के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1-सोनू पुत्र महिपाल कोहली निवासी गली नंबर 8 रामलीला ग्राउंड केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष
बरामदगी विवरण
1-चोरी की गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B5495
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल मैंने तीन-चार दिन पहले आशुतोषनगर तिराहे के पास से चोरी की थी जिसको मैंने बस अड्डे के पीछे नदी किनारे छिपा दिया था आज मैं इस बाइक को लेकर डोईवाला जा रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना नेहरू कॉलोनी एवं थाना जोशीमठ में भी चोरी और लूट के अभियोग पंजीकृत हैं
पुलिस टीम*
1-उपनिरीक्षक मीनू यादव
2-कॉन्स्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कॉन्स्टेबल सचिन सैनी
4-कांस्टेबल प्रदीप गिरी
5-कांस्टेबल कुलदीप सिंह
6-कांस्टेबल विकास


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …