धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बेटे ने अपनी मां की सेवा करने के लिए कोई कसर नही छोडी जब मा बीमार और अहसाय हो तो एक बेटे ने अपना फर्ज निभाते हुए मा की सेवा जतन करने मे कोई कमी नही छोडी और उम्र की पडाव मे मां अपने बेटे की साथ छोड भगवान के घर चली गई, लेकिन बेटा इस सदमे से नही उभर पाए और अपने मा के कमरे मे ही बेटे ने फासीं लगा कर खुदकुशी कर ली । ये पूरा मामला छत्तीसगढ के धमतरी जिले की है, वैसे तो मां और बेटे की मौत के बाद गांव मे मातम छा गए है। हर कोई शख्स इन मा बेटे के अनोखे प्रेम की गुणगान कर रहा है, फिलहाल रूद्री पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
जिले के एक छोटे से गांव भटगांव मे आज सुबह से मातम पसरा हुआ है यहा एक मा बेटे की लाश से इलाके मे सनसनी फैला दी है। मां की मौत ने बेटे को गहरा सदमा दिया है और वह इस सदमे से उभर नही पाया और बेटे ने मा के कमरे मे ही फासी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दरअसल पूरा मामला देर रात की है जहा शेषनारायण अपनी मां दयापति के साथ एक छोटे से मकान मे रहकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन उनकी मां उम्र के पढाव के चलते बीमार रहती थी और बिस्तर पर ही उकी जिंदगी गुजरती थी जिसके कारण घर का काम वह नही कर पाती थी सारे काम उनका बेटा शेषनाराण ही करता था मां की देखभाल से दवाई पानी इलाज तक सारा काम उनके बेटे के कंधो पर ही था लेकिन बेटे ने अपनी मां की सेवा करने मे कोई कसर नही छोडी मां और बेटे इस प्रेम को देखकर गांव के लोग भी इनके गुणगान करने से पीछे हटाते गांव गाली मोहल्ल्े मे इनके अनोखे प्रेम सहराना होती है वही मंगलवार की वो काली रात जो इन मां बेटे के अनोखे प्रेम को ग्रहण लग गई जहा शेषनाराण की मां ने अपने घर के बिस्तर पर ही दम तोड दी तो बेटा इस सदमे को बर्दास्त नही कर सका और फांसी के फंदे पर झुल गया ग्राववालो के मुताबिक मृतक शेषनाराण 22 वर्ष का था जो मजदूरी का काम करता था शादी उसकी नही हुई थी लेकिन शादी का भी सपना सजौए रखा था इसी के चलते आवास याजेना का लाभ भी लिया है लेकिन उनकी आवास पूरी तरह से कम्पलीट नही हुई थी और ऐसे मे वह मौत को गले लगा लिया फिलहाल रूद्री पुलिस मा और बेटे की शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
००
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …