
रोहतास । बिहार के रोहतास जिले में डेहरी इलाके में स्थित बीएमपी परिसर में सेना भर्ती के दौरान लगी लाइन में बुधवार सुबह भगदड़ मच गई। इस दौरान एक की मौत और पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। यहां पिछले पांच दिनों से सेना भर्ती जारी है। इसके लिए अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही यहां आकर रुके हुए थे। रात दो बजे के करीब सीटी बजने पर भारी कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में भी सभी युवक लाइन में लगने के लिए प्रयास करने लगे। तभी अभ्यर्थियों द्वारा किसी बात पर हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज कर दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक अभ्यर्थी की मौत जबकि पांच घायल हो गए।
National Warta News