
ऋषिकेश (संवाददाता)। शिवपुरी वन रेंज क्षेत्र में कैंपा योजना के अंतर्गत बंजर भूमि हरियाली से लहलहाएगी। इसके लिए वन विभाग की टीम ने काम शुरू कर दिया है। शिवपुरी वन क्षेत्र में 73 हेक्टेयर बंजर भूमि में मुआवजा वनीकरण फंड प्रबंधन प्राधिकरण योजना( कैंपा) से वनीकरण काम किया जा रहा है। जंगल क्षेत्र में पड़ी बंजर भूमि पर पौंधा रोपण, तारबाड़, वाटर हाल, चैक डैम, सिंचाई के लिए नालियां तैयार की जाएंगी। शिवपुरी रेंजर स्पर्श काला ने बताया कि योजना के तहत गुलर और हेवलनदी पर काम किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 91 लाख रुपये है। बताया कि लगातार वनों का दायरा घटता जा रहा है। इसके संरक्षण के लिए बंजर भूमि में पौधरोपण किया जाएगा। जुलाई से अगले चरण का काम शुरू किया जाएगा।
National Warta News