बुल्डोजर बाबा के तूफानी तेवर
नेशनल वार्ता ब्यूरो
शपथ से पहले ही बुल्डोजर बाबा उत्तर प्रदेश को अपनी घोषणाओं से अपने तेवरों का अंदाज बता रहे हैं। अब वृद्धावस्था पेंशन 1000 की जगह 1500 रूपये होगी। गरीब बेटियों की शादी में 51,000 की जगह एक लाख भेंट किए जाएंगे। शपथ से पहले ही बाबा ने अपने तेवरों का रूख साफ कर दिया है। अबकी बार गोरखपुर के महाराज कोई कोर कसर छोड़ने वाले नहीं। भगवा बाबा पूरे प्रदेश को ही नहीं पूरे भारत को एक दिशा दिखाना चाहते हैं। वे बताना चाह रहे हैं कि दरअसल समाजवाद कैसे निभाया जाता है। लोकतंत्र ही समाजवाद है जिसमें गरीबों, जरूरतमंदों और कमजोरों का पूरा ख्याल रखा जाए। मुफ्त राशन 2024 तक मिलता रहेगा जिसका प्रस्ताव केन्द्र को भेज दिया गया है। सभी विभागों में खासकर पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी गयी है। बाबा के पैंतरे राज्य का आमूल-चूल बदलाव करने की ओर इशारा कर रहे हैं। सुल्तान टीपू ने बाबा को गोरखपुर भेज देने की कसमें खाई थीं और बुल्डोजर का स्टेयरिंग भाजपा की ओर कर देने का भरोसा जताया था। रही गोरखपुर की बात तो बाबा गोरखपुर पहुँच गए हैं। वहाँ वे प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। वे वहाँ अपने अंदाज वाली यानी फूलों की होली मनाएंगे। गौ माता की सेवा में रहेंगे। बुल्डोजर के स्टेयरिंग को माफियाओं के कब्जों को मटियामेट करने के अभियान की रवाना कर दिया गया है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।
 
		 National Warta News
National Warta News 
				 
 
 
						
					 
						
					 
						
					