Breaking News
rudraprayag dm

डीएम ने शहर के नालों में स्वयं उतरकर सफाई की मिशाल पेश की

rudraprayag dm

रुद्रप्रयाग (अनसूया प्रसाद मलासी)। एक साल 4 महीने 4 दिन पहले 17 मई 2017 को जब जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिले का कार्यभार संभाला, तो किसी भी उम्मीद नहीं थी कि वह सफाई के प्रति इतने सजग और गंभीर होंगे। कुछ ही दिनों में उन्होंने रुद्रप्रयाग शहर के नालों में स्वयं उतरकर सफाई की मिशाल पेश की। नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता चौपाल लगाई और सबको सफाई के प्रति जागरूक किया। डीएम अब तक एक दर्जन से अधिक नालों में सफाई कर चुके हैं। उन्होंने जहां अफसरों की टीम बनाई वहीं हर वार्ड में दो दो युवाओं को टीम लीडर बनाकर हर रविवार को सफाई अभियान चलाने को कहा। ऐसे नहीं कि महज सफाई के लिए जिम्मेदारी दे देते वह स्वयं अभियान का हिस्सा बनते। शहर के पुनाड़ गदेरे, तुन गदेरे, जयमंडी गदेरे, संगम, हनुमान मंदिर के निकट, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ आदि नालों की सफाई कर चुके हैं। उन्होंने रुद्रप्रयाग में स्वच्छता की मिशाल पेश की जिसकी बदौलत अब हर कोई सफाई के प्रति सजग है। जिले की नगर पालिका और नगर पंचायत भी स्वच्छता के प्रति सजग है और वार्डो का भ्रमण कर सफाई की स्थिति देख रही है। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल बताते हैं कि मैने बागेश्वर में रहते हुए भागीरथी नाले की 20 बार सफाई की। चमोली में सीडीओ रहते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को सर्तक किया और खुले में शौच से रोका। रुद्रप्रयाग में सफाई के प्रति शुरू से प्रयास किए और आज जिला स्वच्छ बना है। उन्होंने आगे कहा मैने सफाई को अपने जीवन में सबसे अधिक महत्व दिया। यदि गंदगी देखी तो मन में विचार आया कि स्वच्छता के बिना सबकुछ बेकार है। रुद्रप्रयाग जिले में हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जाता है। अब डोर टू डोर जैविक और अजैवकि कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। टंचिंग ग्राउंड पर भी काम चल रहा है।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक कला व संस्कृति की संवाहक बनेगी पूनम और गायत्री….

28,सितंबर,2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गर्ल गाइड जंबोरी आयोजित की जा …

Leave a Reply