Breaking News

Janjgir Champa: तीन लोगों ने एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश की, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश तीन लोगों ने की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने अकलतरा थाने में बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर के बाथरूम से बाहर निकली थी जब आरोपी संजय यादव, विजय यादव और अजय यादव बाड़ी की ओर आए और उसे पीछे से पकड़कर जमीन पर गिरा कर हाथ से घसीटने लगे और मिलकर दुष्कर्म करने की प्रयास की। वह किसी तरह तीनों के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची। तीन आरोपी मौके से भाग निकले। परिजनों को घटना की सूचना दी। अकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

धराली-हर्षिल गंगा घाटी में आपदा राहत कार्य में स्काउट गाइड का सराहनीय योगदान

उत्तरकाशी (धराली)।  दिनांक 5 अगस्त 2025 को धराली-हर्षिल गंगा के ऊपरी घाटी क्षेत्र में आई …