Breaking News
NOTICE

21 ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश

NOTICE

रुडकी (संवाददाता)। रुड़की नगर निगम के टैक्स अनुभाग ने सालियर स्थित ठेके पर दी निगम की भूमि के 21 ठेकेदारों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। टैक्स निरीक्षक रविंद्र पंवार का कहना है भूमि का किराया समय पर न जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।रुड़की नगर निगम सालियर स्थित भूमि को तीन वर्ष के लिए खेती के लिए ठेके पर देता है। इसकी बोली नगर निगम सभागार में लगाई जाती है। सालियर के 21 प्लॉटों के लिए अलग अलग ठेकेदार ने बोली लगाई थी। लेकिन अभी भी तय राशि का सभी 21 कास्तकारों पर बकाया चल रहा है। नगर निगम के टैक्स अनुभाग ने ऐसे सभी ठेकेकारों को बकाया राशि वसूल करने की तैयारी कर ली है। टैक्स निरीक्षक रविंद्र पंवार ने बताया कि सालियर स्थित भूमि के सभी ठेकेदारों को बकाया राशि के भुगतान के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। भुगतान की राशि जल्द जमा कराने के नोटिस जल्द ही दे दिए जाएंगे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply