देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह वर्ष (1925-2025) के उपलक्ष्य में आज रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज (रा. इं. कॉ.) रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सांय 4.00 बजे से 06:00 बजे तक चला, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीयता और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संघ के गौरवशाली इतिहास, चरित्र निर्माण और सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा एक आकर्षक शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिनमें संजीव जी (सह विभाग कार्यवाह, टिहरी), रोशन राणा जी (जिला प्रचार प्रमुख, देवप्रयाग), अब्बल सिंह कोटी जी (विभाग कार्यालय प्रमुख), ज्योति जी (खण्ड कार्यवाह, गजा), शूरवीर जी (खण्ड प्रचार प्रमुख, गजा), और विश्व प्रकाश मेहरा जी (जिला प्रचार टोली सदस्य) सहित मनोज जी, सुनील जी, विनय जी, राजेश रावत समाज सेवी और यशपाल जी उपस्थित रहे।
