Breaking News

दो दिवसीय खेल महाकुंभ में ग्रामीण युवाओं व समीपवर्ती विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो व एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन किया

राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में 29-30 दिसंबर 2025 तक आयोजित दो दिवसीय खेल महाकुंभ में ग्रामीण युवाओं व समीपवर्ती विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो व एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन किया। रणाकोट, खरसाड़ा, सोंडी गांवों सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट, टिहरी गढ़वाल में 29-30 दिसंबर 2025 तक खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ। कबड्डी, खो-खो के साथ लॉन्ग जंप, हाई जंप व रेस ने उत्साह बढ़ाया। यह ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।अंडर-14 बॉयज कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट प्रथम स्थान पर रहा, जबकि राजकीय इंटर कॉलेज खरसाड़ा द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो व एथलेटिक्स में भी इन टीमों ने दमदार खेल दिखाया। युवाओं का जोश देखने लायक था।30 दिसंबर को अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज खरसाड़ा प्रथम तथा रणाकोट द्वितीय रहा। अंडर-19 बॉयज कबड्डी में रणाकोट प्रथम व खरसाड़ा द्वितीय स्थान पर रहा। रणाकोट, खरसाड़ा, सोंडी के नौजवानों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।लॉन्ग जंप, हाई जंप व रेस प्रतियोगिताओं में बच्चों ने फुर्ती दिखाई। इन इवेंट्स ने ग्रामीण खेलों को नई ऊंचाई दी। दर्शकों का समर्थन उत्साहवर्धक रहा।शारीरिक शिक्षा अध्यापको मे प्रदीप राणा ( राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय भदनी), दिनेश रावत ( राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सोंडी), रिंकी पवार राजकीय इंटर कॉलेज खरसाड़ा से , श्रीमती पूनम रावत (राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट) ने प्रतियोगिताएं सम्पन कराने मे योगदान दिया। रणाकोट विद्यालय में प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला रणाकोटी,श्री विश्व प्रकाश मेहरा, सुनील कुमार, शुभम चौहान, नर्मदा परमार, श्रीमती सीमा भंडारी, सोहनलाल भट्ट, सतीश जोशी, श्रीमती रश्मि, श्रीमती नर्मदा परमार, श्रीमती मंजुला, श्रीमती रोजी शाह, श्री मनोहर शर्मा व अन्य शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग दिया। उनके प्रयासों से आयोजन सफल रहा।

Check Also

यूटीयू कुलपति ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

देहरादून (सूचना विभाग) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन …