Breaking News
Cleanliness rally

स्वच्छता रैली निकाली

Cleanliness rally

रुडकी (संवाददाता)। मैथोडिस्ट गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत भंगेड़ी गांव में स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों को जैविक और अजैविक कूड़े को रिसाइकिलिंग कर खाद बनाने की जानकारी दी।बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा वर्मा और प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत दूसरे दिन भंगेड़ी गांव में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों को छात्राओं के बनाए गए कूड़ेदान के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। बताया कि जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग कूड़ेदान में डालना चाहिए। बताया कि जैविक कूड़े को गड्ढा खोदकर एकत्रकर खेतों में खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। अजैविक कूड़े को भी रिसाइकिलिंग कर प्रयोग में लाने के विधि बताई। डॉ. अनुपमा वर्मा ने बताया कि पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में पौधरोपण किया गया। इस दौरान शिक्षक विशाल और बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply