Breaking News
Teej 2019

तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया

Teej 2019

मसूरी (संवाददाता)। लाइन्स कल्ब हिल्स द्वारा पिक्चर पैलेस स्थित एक होटल में तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया,जिसमें लाइन्स क्लब से जुड़ी महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही मेहंदी, रेम्प वॉक, केंडल गेम, म्यूजिकल गेम, डांस व म्यूजिकल कॉम्पडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लाइन्स महिलाओ ने बढचढ कर भाग लिया। इसके बाद चयनकर्ताओं द्वारा शिवाली गर्ग, बबीता भटनागर, नीमाकांत, नूतन राणा को तीज च्ीन चुना और उनको तीज च्ीन चुने जाने पर ताज पहना कर सम्मानित किया। क्लब की अध्यक्ष ममता भाटिया ने बताया कि क्लब द्वारा आयोजित तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कई तरर की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। इस मौके पर मधुलिका माथुर, नीलम नागिंया, शुरभि गुप्ता, नीधि बहुगुणा, पूनम जुनेजा,सीमा भाटिया, रजनी, नीमाकांत, मोना बख्सी, अजंली, शशि रावत, मोनिका अग्रवाल, रूबी गर्ग, रेनू जैन, लता मल्होत्रा, रमनजीत कौर, मोनिका गिरिजा, पूजा निरंकारी, प्रिया गुप्ता , मोना मेहरा , अनिता महेन्द्र, मिनी चढ्डा, आरती छाबड़ा, अन्नू अग्रवाल, मोनिका गिरिजा सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply