
देहरादून (आरएनएस)। रविवार और फिर सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते रिस्पना नदी में पानी बढऩे के साथ ही बहाव भी तेज हो गया। इससे नदी क्षेत्र में पुस्ते टूटने के साथ ही जाल बह गए हैं। इस वजह से दीपनगर, एमडीडीए कालोनी चंदर रोड व डालनवाला क्षेत्र से सटी बस्तियों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। रविवार से हो रही बारिश के कारण रिस्पना नदी में काफी पानी आ गया। पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि नेमी रोड, बलवीर रोड बस्ती में पुस्ता टूटने के कारण मकान खतरे की जद में आ गए हैं। अगर नदी में फिर से पानी आया तो नुकसान हो सकता है। इस बारे में सिंचाई विभाग को बताया जा चुका है। वहीं दीपनगर के पार्षद दिनेश सती ने क्षेत्र का मुआयना किया और लोगों को सर्तक रहने को कहा है। पार्षद ने बताया कि दीपनगर बस्ती में नदी में बने जाल बह गए हैं। लोगों से कहा है कि नदी में ज्यादा पानी आने पर घरों से बाहर आकर सुरक्षित स्थान में चले जाएं। उधर एमडीडीए कालोनी चंदर रोड से पूर्व पार्षद आन्नद त्यागी ने भी नदी किनारे टूटे पुस्ते न बनाने पर नाराजगी जाहिर की है।
National Warta News