Breaking News
A youth arrested

दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

A youth arrested

ऋ षिकेष (संवाददाता)। रानीपोखरी पुलिस ने दो पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रानीपोखरी चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को उसने अपनी पहचान नवीनचंद्र कोहली पुत्र प्रकाश चंद्र कोहली निवासी थानो गांव, रानीपोखरी के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी शराब बेचने का काम करता है। आरोपी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply