Breaking News
GANGA54543

नमामि गंगे राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए तीन शिक्षक

GANGA54543

रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के दो विद्यालयों के तीन शिक्षकों ने नमामि गंगे राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित किया। उन्हें कार्यशाला में देश-विदेश के कई लोगों से मुलाकात का मौका मिला, जो स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो अनुभवों मिले हैं, उनका उपयोग वे विद्यालय व क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को बढ़ाने में करेंगे।कार्यशाला से प्रतिभाग लौटे राजकीय इंटर कालेज रतूड़ा के प्रधानाचार्य सुभाष त्रिपाठी व सहायक शिक्षक शिशुपाल पंवार और जीआईसी बसुकेदार के अंग्रेजी प्रवक्ता व एनएसएस के प्रभारी जगदीश टम्टा ने बताया कि नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जर्मनी की समाजसेविका व राइन नदी को नया जीवन देने वाली मार्टिना थी। उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालयों में गंगा बॉक्स स्थापित किए जाएंगे, जिससे गंगा की सफाई व संरक्षण के लिए सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

Check Also

सीएम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा

– मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों …

Leave a Reply